फीचर डेस्क : सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में अभी तक कोई स्पष्ट लीड निकल कर सामने नहीं आई है। इस केस में देश की तीन बड़ी जांच एजेंसियां काम कर रही हैं, लेकिन अभी तक सुशांत के निधन की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। फैंस और परिवार वाले जल्द से जल्द केस सुलझाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद केस की जांच की दिशा और अधिक वक्त को लगते देख अभिनेता के जीजा विशाल कीर्ति ने चिंता जाहिर की है।
विशाल कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि क्या सुशांत को न्याय मिलेगा? उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर थ्रोबैक फोटो शेयर की है। तस्वीर शेयर करने के साथ-साथ उन्होंने पोस्ट भी लिखा है कि क्या हम फिनिश लाइन के पास हैं? क्या सुशांत को न्याय मिलेगा? उसका मासूम चेहरा हमारे दिन ही नहीं सपनों पर भी अब तो राज करने लगा है।
यह तस्वीर विशाल कीर्ति की शादी की है, जिसमें उन्होंने सुशांत के साथ तस्वीर ली थी। इस तरह उनके द्वारा ऐसे पोस्ट शेयर करने से जाहिर होता है कि केस की गुत्थी सुलझने में हो रही देरी से परिवार काफी चिंतित है।
इससे पहले सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा है कि हम सच्चाई के काफी करीब हैं और अगले कुछ दिनों में अच्छी खबर मिल सकती है। उन्होंने कहा था कि उन्हें सीबीआई पर पूरा भरोसा है और वह बहुत आशावान हैं।
बता दें कि सुशांत केस को लेकर पिछले दिनों एम्स की मेडिकल टीम ने रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें अभिनेता को कोई जहर नहीं देने की जानकारी को दिया गया था। इससे रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के परिवार द्वारा लगाए गए जहर देने के आरोप कहीं न कहीं साबित नहीं होती है।
हालांकि एम्स की मेडकिल टीम ने सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों को अभी भी क्लीन चिट नहीं दी गई है। उन्होंने पोस्टमार्टम फॉर्म में अधूरी रिपोर्ट का हवाला देते हुए पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स पर सवाल उठाए हैं।