मुंबई : अभिनेता विवेक ओबेरॉय अपनी आगामी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में अपने पिता और अभिनेता सुरेश ओबेरॉय के साथ नजर आएंगे।
फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने एक बयान में कहा, फिल्म में सुरेश ओबेरॉय ने एक संत का किरदार निभाया है। यह एक काल्पनिक किरदार होने के बावजूद बहुत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा, इस किरदार को निभाने के लिए 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता से बेहतर कौन हो सकता था।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ओमंग कुमार बी द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण संदीप एससिंह, सुरेश और आनंद पंडित कर रहे हैं। संदीप फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर भी हैं तथा फिल्म की कहानी भी संदीप ने ही लिखी है।