Rajpath Desk : सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ही करेगी। कोर्ट के इस फैसले से महाराष्ट्र सरकार, मुंबई पुलिस को बड़ा झटका माना जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार लगातार इस मामले में सीबीआई जांच का विरोध कर रही थी और उसका कहना था कि मामला मुंबई पुलिस के पास ही रहने दिया जाए।
सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं रिया चक्रवर्ती ने पटना की जांच को मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की थी। इस अपील पर देश की शीर्ष अदालत ने साफ कर दिया कि इस मामले की जांच सीबीआई ही करेगी। कोर्ट ने पटना में दर्ज एफआईआर को सही ठहराया है। दो राज्यों के बीच उलझे इस मामले पर जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच ने फैसला सुनाया।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब सीबीआई को अपनी जांच के लिए राज्य सरकार से इजाजत लेने की जरूरत नहीं होगी। सुशांत केस की सीबीआई जांच की सिफारिश बिहार सरकार ने की थी। इस पर केंद्र सरकार ने मुहर लगा दी थी। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया। अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद माना जाएगा कि केस की जांच सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदेशित है, न कि बिहार सरकार के।
जानकारी हो कि महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस शुरू से ही सीबीआई जांच का विरोध कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सीबीआई की टीम मुंबई जाएगी। सीबीआई मुंबई पुलिस से केस डायरी, सभी गवाहों और संदिग्धों के बयान, फॉरेंसिक और ऑटोप्सी रिपोर्ट मांगेगी। सीबीआई क्राइम सीन का विजिट करेगी।
एजेंसी क्राइम सीन को रीक्रिएट भी कर सकती है। सीबीआई उन लोगों के बयान दर्ज करेगी जो सुशांत की मौत के वक्त वहां मौजूद थे। सीबीआई रिया, उनके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत और बाकियों को समन भेजेगी। इसके बाद ही सीबीआई किसी की गिरफ्तारी पर फैसला लेगी।