नई दिल्ली : सिखों का मज़ाक बनाने वाले चुटकुलों पर रोक लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम निर्देश दिया है. चुटकुलों पर रोक के सुझावों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 6 हफ्तों का वक्त दिया है. सिख समुदाय का मजाक उड़ाने पर रोक लगाने वाली एक याचिका पर सुनावई के दौरान यह निर्देश अदालत ने दिया है.
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसने पूरे मामले पर सुझाव देने के लिए 5 सदस्यीय कमिटी बनाई है. कमेटी में पूर्व जज भी शामिल हैं. ये कमेटी सिखों पर ही नहीं बाकि समुदायों पर भी चुटकुलों के रोकथाम पर सुझाव देगी. कोर्ट ने 6 हफ्ते का वक्त दिया है.
याचिका में कहा गया था कि सिखों पर बने चुटकुलों से इस समुदाय की भावनाएं आहत होती हैं. इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छवि भी खराब होती है. याचिकाकर्ता के अनुसार करीब 5000 वेबसाइटें ऐसी हैं जिनपर सिख समुदाय से जुड़े जोक होते हैं.