पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बर्खास्त करने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 27 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि यदि इस दौरान यदि मुख्यमंत्री कार्रवाई नहीं करते तो भाजपा 28 से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में दोनों सदनों में इस मामले को जोर-शोर से उठाएगी। साथ ही तेजस्वी की नहीं होने पर सदन भी चलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस नीति की बात करते हैं। वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव को बगल में बैठाते हैं। यह बात जनता को पच नहीं रही है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी पर लगे एक आरोप पर उन्होंने तत्काल उन्हें कुर्सी से हटा दिया था। लेकिन तेजस्वी यादव पर इतना बड़ा आरोप लगने के बाद भी वे चुप्पी साधे हैं।