नई दिल्ली : गांधी परिवार के बड़े विरोधी माने जाने वाले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का एक और बयान विवादों में आ गया है. सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने इस लेकर स्वामी पर निशाना साधते हुए फेसबुक पोस्ट लिखकर हमला बोला है. वाड्रा ने कहा कि स्वामी के बयान वेटरों का अपमान हुआ है और उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंची है.
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि सरकार के मंत्रियों को सूट के बजाय भारतीय कपड़े पहनने चाहिए. सूट में वो वेटर लगते हैं. इस पर वाड्रा ने कहा है कि क्या वेटर का आत्म स्वाभिमान नहीं होता ? स्वामी ने इस बयान से वेटर का अपमान किया.
सुब्रमण्यम स्वामी ने वेटर वाला बयान वित्त मंत्री अरुण जेटली को लेकर दिया था. अरुण जेटली की चीन दौरे के दौरान चीन बैंक के प्रमुख के साथ सूट में फोटो अखबारों में छपी थी. इसी को लेकर स्वामी ने ट्विटर पर सूट पहनने वालों को वेटर बताया था.