काबुल : अफगानस्तिान में सोमवार को यहां हुए एक आत्मघाती विस्फोट में 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि 42 अन्य घायल हो गए। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने सीएनएन को बताया, “विस्फोट सुबह 6.40 बजे के आसपास उस समय हुआ, जब शहर के पुलिस डिस्ट्रिक्ट-3 के पास एक टोयोटा कोरोला में विस्फोट हो गया।”
स्थानीय मीडिया को दिए बयान में तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा कि समूह ने अफगान खुफिया कर्मचारियों को ले जा रहे बस को निशाना बनाया था।
मंत्रालय ने बताया कि विस्फोट मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला के दूसरे डिप्टी मोहम्मद मोहकिक के घर के पास हुआ।”
अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने हमले की कड़ी निंदा की है।
उन्होंने ट्वीट किया, “मैं आज (सोमवार) काबुल में लोकसेवकों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं।”
टोलो न्यूज के मुताबिक, हमले में तीन वाहन और 15 दुकानें भी नष्ट हुई हैं।
–