बालासोर. भारत ने शुक्रवार को जमीन पर मार करने वाली पृथ्वी 2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। ओड़िशा के चांदीपुर के निकट यह परीक्षण किया गया। इस मिसाइल की रेंज 350 किलोमीटर तक है और यह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है।
चांदीपुर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) से इंडियन आर्मी ने इसके यूजर ट्रायल का सफल परीक्षण किया है। पृथ्वी मिसाइल जिसका टेस्ट हुआ है वह जमीन से जमीन पर मार कर सकने वाली मिसाइल है और इसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर है। इसे एक मोबाइल लॉन्चर के जरिए आईटीआर के कॉम्प्लेक्स 3 से फायर किया गया था। सूत्रों की ओर से कहा गया है कि इस मिसाइल का ट्रायल सफल हुआ और मिसाइल अपने सभी लक्ष्यों को हासिल करने में सफल रही।
पृथ्वी मिसाइल 500 किलोग्राम से 1,000 किलोग्राम तक के हथियार ले जाने में सक्षम है और इसे दो लिक्विड प्रपोल्शन वाले इंजन से ताकत मिलती है। पृथ्वी मिसाइल में अत्याधुनिक इनरशियल गाइडेंस सिस्टम इंस्टॉल किया है। इसकी वजह से मिसाइल अपने टारगेट पर पूरी क्षमता से निशाना लगाती है। वर्ष 2003 में बनी सेना का हिस्सा स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड की देखरेख में मिसाइल की लॉन्च एक्टिविटीज को पूरा किया गया। इस लॉन्च पर डीआरडीओ के वैज्ञानिकों की नजरें थी और इसका लॉन्च ट्रेनिंग एक्सरसाइज का हिस्सा था।
21 नवंबर 2016 को इसी बेस से पृथ्वी II मिसाइल का एक टेस्ट हुआ था। वर्ष 2003 में पृथ्वी मिसाइल को भारतीय सेनाओं का हिस्सा बनाया गया था। यह मिसाइल नौ मीटर लंबी है और यह पहली ऐसी मिसाइल है जिसे डीआरडीओ ने इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम के जरिए डेवलप किया है।