नई दिल्ली : अपने विवादित बोल के लिए मशहूर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरबिंद केजरीवाल को श्री 420 और लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग को कांग्रेस का दलाल बताया. वे केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे बीजेपी सांसद महेश गिरी का समर्थन देने के लिए वहां पहुंचे और विवादास्पद बयान दिया.
सुब्रमण्यम ने भाषा की सीमाओं को तोड़ते हुए केजरीवाल को श्री 420 बताया और उनकी तुलना दिल्ली सलतन के दौर शासक मोहम्मद बिन तुगलक से की. इसके साथ ही उन्होंने LG नजीब जंग के लिए भी अपशब्द का इस्तेमाल किया और उन्हें नालायक तक कह डाला. साथ ही नजीब जंग को कांग्रेस का दलाल भी करार दिया.
सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया कि नजीब जंग हर रोज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल से मिलते हैं. इसके साथ ही सुब्रमण्यम ने मांग की कि उप राज्यपाल को हटाया जाए.
दरअसल बीजेपी सांसद महेश गिरी रविवार से दिल्ली के सीएम अरविंद केजीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे हैं. गिरी की मांग है कि केजरीवाल ने एमएम खान हत्याकांड में जो आरोप उनपर लगाए हैं उन्हें साबित करें या सीएम की गद्दी छोड़े. गिरी ने केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती भी दी है. लेकिन केजरीवाल ने गिरी को गिरफ्तार करने की मांग की है. केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के लिए ‘मोदी की पुलिस’ जैसा अलंकार इस्तेमाल करते हुए पुलिस और नजीब जंग पर महेश गिरी को बचाने का आरोप लगाया है.
गौरतलब है कि बीते दिनों NDMC के वकील एमएम खान की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को लेकर केजरीवाल ने नजीब जंग को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है कि उन्होंने एमएम खान हत्याकांड में एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करन सिंह तंवर और बीजेपी सांसद महेश गिरी को पुलिस की पूछताछ से बचा लिया.