नई दिल्ली : बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा बयान दिया. एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि भारत को युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए. लड़ाई शुरू हो गई है बस घोषणा नहीं हो रही है.
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पाकिस्तान के पास जो परमाणु हमले की क्षमता है उससे हो सकता है वो भारत के दस करोड़ लोगों की हत्या कर दे लेकिन फिर उसके बाद जब हम जवाब देंगे तो पाकिस्तान का नामोनिशान नहीं होगा.
जब स्वामी से एक सिर के बदले दस सिर पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं सिर और जान लेने की बात नहीं करूंगा लेकिन हमारा उद्देश्य पाकिस्तान के चार टुकड़े होना चाहिए. मैं समझता हूं कि आने वाले दिनों में मेरी बात मानी जाएगी.
जल समझौते को रद्द करने के सवाल पर स्वामी ने कहा कि संधियां सिर्फ दोस्तों के बीच होतीं हैं. हमने पहले कभी ऐसा कोई कदम नहीं उठाया. लेकिन इस बार निर्णायक युद्ध होना चाहिए. पाकिस्तान की आदत है कि वो समझौता करता है फिर तोड़ देता है. इसलिए नेहरू जो गलती करके गए हैं उसे सुधारने का वक्त है. अगर युद्ध की स्थिति आएगी तो सिंधु जल समझौते को रद्द कर देंगे.