राजपथ डेस्क : कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान घर बैठे भी हम अपनी क्रिएटिविटी दिखा कर अपने मनोबल को ऊंचा रख सकते हैं। एक्टिंग स्कूल झारखंड फिल्म एंड थियेटर एकेडमी के स्टूडेंट्स ने अपने-अपने घरों में रहते हुए एक शॉर्ट फिल्म बनाई है, जो कोरोना पर आधारित एक सच्ची घटना है।
थैंक्यू कोरोना फिल्म का निर्देशन राजीव सिन्हा ने किया है। यह फिल्म पूरी तरह से मोबाइल फोन का प्रयोग कर बनाई गई है, जिसे जेफटीए के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।
थैंक्यू कोरोना बिहार के सारण जिले की सच्ची घटना से प्रेरित है। चार सालों से लापता बेटा लॉकडाउन के दौरान अपने घर वापस आ जाता है, तो घरवाले बेटे को जीवित देख कर खुशी से रो पड़ते हैं।
इधर, फराह खान के घर का एक स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिस कारण घर के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराया गया है और उन्होंने खुद को क्वारेंटीन भी कर लिया है। संक्रमण नहीं फैलने की वजह क्वारेंटीन होना पड़ा है।
पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘तुम्बाड’ के एक्टर और प्रोड्यसर रहे सोहम शाह इन दिनों इसके सेकंड पार्ट की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वे बताते हैं कि हमने तुम्बाड 2 की तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल हम कहानी पर काम कर रहे हैं। पहला पार्ट लाने में मैंने काफी वक्त लिया था। इस बार मैं कोशिश करूंगा कि तुम्बाड 2 बनाने में ज्यादा टाइम नहीं लगे।
जल्द ही वेब सीरीज ब्रीद के सीजन 2 से अभिनेता अभिषेक बच्चन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगे। इस वेब सीरीज में अभिनेता अभिषेक बच्चन रावण का किरदार निभाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेकर्स ने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया है कि अभिषेक के किरदार को लार्जर दैन लाइफ बनाएं। यह सीजन रावण के 10 नेगेटिव इमोशन पर केंद्रित है। यह एक रोमांचक थ्रिलर शो है।