नई दिल्ली : दिल्ली के सरकारी स्कूल में रोंगटे खड़े करने वाली वारदात हुई है. स्कूल शिक्षक ने सख्ती दिखाई तो 12वीं के दो छात्रों ने क्लास रूम में ही अपने शिक्षक की चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शिक्षक डरे हुए भी हैं और गुस्से में भी इसलिए आज स्कूलों में पढाई-लिखाई नहीं होगी. हत्या के आरोपी दोनों छात्र हिरासत में ले लिए गए हैं.
दिल्ली के नांगलोई के राजकीय सर्वोदय विद्यालय में जो वारदात हुई वैसी वारदात कभी सुनी नहीं गई. क्लास रूम में शिक्षक की हत्या कर दी गई. हत्या करने वाले उनके ही क्लास को छात्र निकले. कल शाम क्लास रूम नंबर 108 में स्कूल के दो छात्रों ने अपने हिंदी के शिक्षक मुकेश कुमार को चाकू से गोद डाला.
कल दोपहर स्कूल के क्लास रूम में 12वीं की परीक्षा चल रही थी. शाम 5 बजे शिक्षक मुकेश कुमार परीक्षा के बाद क्लास रूम में अकेले थे जब 12वीं क्लास के दो छात्रों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. मुकेश अनुशासन पसंद शिक्षक थे. उनके रहते क्लास में नकल नहीं हो सकती थी. हाजिरी कम होने पर वो छात्रों के घर नोटिस भेजने में भी हिचकते नहीं थे. छात्रों का बेहतरी के लिए अनुशासन मुकेश के लिए मौत का कारण बन गया. जिन दो छात्रों ने मुकेश पर हमला किया वो कई साल से फेल हो रहे थे. हाजिरी कम होने पर स्कूल का नोटिस भी घर पहुंचा था. इसी से बौखलाए छात्रों ने मुकेश से खूनी बदला लिया.
कुछ घंटों तक अस्पताल में संघर्ष करने के बाद शिक्षक मुकेश कुमार ने दम तोड़ दिया तो दिल्ली के शिक्षकों को गुस्सा फूट पड़ा और गुस्से का शिकार बन गए दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया. सिसोदिया पर शिक्षकों का गुस्सा इसलिए निकला क्योंकि अब तो सवाल स्कूल में उनकी सुरक्षा का खड़ा हो गया है. किसी को डांट देंगे तो हत्या हो जाएगी.शिक्षकों ने अपना यही डर सिसोदिया के सामने रखा.
हत्या के आरोपी दोनों छात्र हिरासत में
हत्या के आरोपी दोनों छात्र हिरासत में ले लिए गए हैं लेकिन शिक्षक मुकेश की हत्या से दिल्ली के स्कूल शिक्षक आंदोलन पर उतारू हो गए हैं. आज स्कूल में लिखाई पढ़ाई नहीं होगी.
शिक्षक हड़ताल पर हैं लेकिन सवाल ये है कि जिन बच्चों को वो पढ़ा लिखाकर बेहतर इंसान बनाने की कोशिश कर रहे हैं उन छात्रों से ही शिक्षक को डर लगे तो क्या होगा आगे.