नई दिल्ली : बारह ज्योतिर्लिंगों में से पहले ज्योर्तिलिंग मंदिर को सोने से सजाया जा रहा है. 105 किलो सोना इस्तेमाल हो चुका है. शनिवार को दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में ट्रस्ट की बैठक हुई और कई अहम फैसले लिये गये.
भगवान भोलेनाथ के इस मंदिर को सोने से सजाने के काम में सरकार ने तेजी लाने का फैसला किया है. मंदिर के अंदरुनी हिस्से को सोने से सजा दिया गया है. मंदिर की शोभा बढ़ा रहे इस शिखर को भी सजाने का काम पूरा हो गया है. अब बारी मंदिर के स्तंभों की है.
तीन फेज में अब तक 105 किलो सोने से मंदिर को सजाया जा चुका है. यानी करीब 31.50 करोड़ रुपये अब तक सिर्फ सोने पर खर्च किया जा चुका है. इस सोने को एक भक्त ने ही दान में दिया है.
मंदिर को और खूबसूरत बनाने के लिए दिल्ली में प्रधानमंत्री निवास पर कल मंदिर ट्रस्ट की बैठक हुई. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई और अहम फैसले लिए गए हैं.
सोमनाथ मंदिर में सैलानियों को लुभाने के लिए अपनी आवाज में विज्ञापन दे चुके अमिताभ बच्चन की आवाज में लाइट एंड साउंड प्रोग्राम तैयार किया जाएगा. जिसके जरिये मंदिर की भव्यता को दिखाने की कोशिश होगी. इसे दीवाली पर लांच किया जाएगा.
इसके अलावा समंदर के रास्ते सोमनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए लक्ज़री क्रूज़ से लेकर छोटी मोटर बोट चलाने के प्रस्ताव को भी मंज़ूरी दी गयी है. समंदर से उड़ान भरने और उतरने में सक्षम हवाई जहाज की सुविधा से भी सोमनाथ मंदिर को जोड़ा जाएगा. इसके जरिये आने वाले सैलानी और श्रद्धालुओं को समंदर की सैर कराने और समंदर से मंदिर की भव्यता को दिखाने की कोशिश है.
गुजरात के सौराष्ट्र में समंदर किनारे बना सोमनाथ मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. आज से एक हजार साल पहले विदेशी लुटेरा मोहम्मद गजनवी ने सोमनाथ पर हमला किया था और मंदिर को लूटने के साथ भारी नुकसान पहुंचाया था.
सरकार की कोशिश मंदिर के स्वर्णिम इतिहास को स्वर्ण मंदिर बना कर लौटाने की है. अभी अमृतसर का स्वर्ण मंदिर ही पूरी तरह सोना से सजा हुआ है, सोमनाथ दूसरा मंदिर होगा.