नई दिल्ली : मोदी सरकार की कैबिनेट में मंगलवार को विस्तार के साथ फेरबदल भी हुआ। इस विस्तार में नए 19 राज्यमंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जबकि कई मत्रियों के विभाग बदले गए। सबड़े बड़ा फेरबदल एचआरडी मंत्रालय को लेकर हुआ। स्मृति ईरानी से एचआरडी मंत्रालय लेकर इस अहम विभाग की जिम्मेदारी प्रकाश जावड़ेकर को दी गई। स्मृति ईरानी को कपड़ा (टेक्सटाइल) मंत्रालय दिया गया है।
गौरतलब है कि हैदराबाद में दलित छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी और जेएनयू विवाद जैसे वाकयों की वजह से ईरानी का लगभग दो साल का कार्यकाल विवादों में रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि ईरानी को महत्वहीन समझा जाने वाला कपड़ा मंत्रालय दिए जाने से वह 2017 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचार का चेहरा बनाए जाने की स्थिति में प्रचार के लिए ज्यादा वक्त निकाल सकेंगी।