मुंबई। गायिका शलमली खोलगड़े का कहना है कि शादी के गीत गाने में बहुत मजा आता है। टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है, इस प्यार को क्या नाम दूं और इश्कबाज में शादी सीजन शुरू हो गया है। वहीं बैनी दयाल और शलमली ने बैंड बाजा बधाइयां को अपने मधुर सुरों से सजाकर इसे और अधिक मनोरंजक बना दिया है।
इस गीत के बारे में शलमली ने कहा, शादी के लिए गाना बहुत मजेदार है और मेरा मानना है कि बैंड बाजा बधाइयां में डांस और मस्ती है। इस गीत को सुनकर लोगों के पैर खुद थिरकने लगेंगे।
वहीं बैनी ने कहा, हमने यह गीत विशेष रूप से इस बात को ध्यान में रखकर तैयार किया है, ताकि लोग धुनों पर झूम सकें। यह पेपी गीत है, जो हमारा जोश दोगुना कर देगा।