श्रीनगर : दो दिन के कश्मीर दौरे पर गए केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने घाटी में सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद के लिए कश्मीर में लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि कहा कि राज्य के साथ केंद्र सिर्फ जरूरत आधारित नहीं बल्कि भावनात्मक संबंध चाहता है। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि वह भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करे। पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए सिंह ने यह भी कहा कि पड़ोसी देश को कश्मीर के बारे में अपना रुख और नजरिया में बदलाव लाना चाहिए।
राज्य की अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद सिंह ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में एक बार शांति बहाल हो जाए, फिर जिस किसी से भी जरूरत होगी, केंद्र बातचीत करेगा। इसके पहले उन्होंने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और श्रीनगर तथा अनंतनाग में कई प्रतिनिधिमंडलों के साथ बातचीत की।
उन्होंने राज्य में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद के लिए अपील करते हुए घाटी में लोगों से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया और कहा, ‘जहां तक भारत सरकार का सवाल है, मैं यह साफ करना चाहता हूं कि हम सिर्फ जरूरत आधारित संबंध नहीं चाहते बल्कि कश्मीर के साथ एक भावनात्मक संबंध बनाना चाहते हैं। कश्मीर में उसकी भूमिका को लेकर पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए सिंह ने कहा कि कश्मीर पर उसकी भूमिका पाक नहीं रही है। पाकिस्तान को कश्मीर के बारे में अपना रुख और नजरिया में बदलाव लाना चाहिए।
उन्होंने लोगों से कहा कि राज्य में शांति स्थापित करने के लिए वे ‘रचनात्मक सुझाव’ दें। कश्मीर में स्थिति में सुधार के लिए किसी तीसरी ताकत की कोई आवश्यकता नहीं है। पाकिस्तान पर बरसते हुए सिंह ने कहा कि वह खुद ही आतंकवाद से प्रभावित है और एक ओर इसके खात्मे के लिए लाल मस्जिद में प्रवेश कर आतंकवादियों को मार रहा है वहीं दूसरी ओर कश्मीर में हमारे युवाओं को हथियार उठाने के लिए कह रहा है। ‘यह रुकना चाहिए।’ लोगों की मौत पर अफसोस जताते हुए सिंह ने युवाओं से पथराव नहीं करने की अपील की और कहा कि उन्होंने सुरक्षाबलों को पेलेट गन के उपयोग से यथासंभव परहेज करने को कहा है।
इस्लामाबाद पर बरसते हुए सिंह ने कहा कि एक ओर पाकिस्तान खुद ही आतंकवाद से मुकाबला कर रहा है वहीं वह कश्मीरी युवाओं को हथियार दे रहा है। उन्होंने जोर दिया कि सरकार किसी भी प्रकार के आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि मैं पड़ोसी देश से कहना चाहता हूं कि आप आतंकवाद से पीडित हैं। आपने आतंकवादियों को मारने के लिए लाल मस्जिद (लाहौर) पर हमला किया और आप कश्मीर में युवाओं के लिए हथियार भेज रहे हैं। यह बंद होना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि आठ जुलाई को मुठभेड़ में आतंकवादी कमांडर बुरहान वाली के मारे जाने के एक दिन बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच शुरू झड़पों में 45 लोगों की मौत हो गयी।