नामची (सिक्किम) : सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने कहा कि उनका राज्य कभी भी धर्म का राजनीतिकरणनहीं करेगा और ना ही वंशवाद की राजनीति में संलिप्त होगा।
इसके साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा व कांग्रेस दोनों से दूरी बनाने का संकेत दिया।
चामलिंग ने सत्तारूढ़ सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट(एसडीएफ) पार्टी के 27वें स्थापना दिवस के अवसर पर दावा करते हुए कहा, एसडीएफ सरकार के 25 वर्षो के शासनकाल में, कोई भी धर्म के नाम पर मारा नहीं गया।
उन्होंने कहा, हमें धर्म का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए, हमें इसका मानवीकरण करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पार्टी वंशवाद की राजनीति में न तो संलिप्त है और ना ही संलिप्त होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक वह राजनीति में सक्रिय रहेंगे, उनके परिवार का कोई भी सदस्य सांसद या विधायक नहीं बनेगा।
उन्होंने कहा, मेरे लिए फिर से मुख्यमंत्री बनना महत्वपूर्ण नहीं है। मैं लगातार पांच बार पहले ही चुना जा चुका हूं। लेकिन इस बार, मैं सिक्किम के लोगों के सुरक्षित भविष्य के लिए लड़ रहा हूं। इस बार हमें न केवल प्रत्येक क्षेत्र में जीत दर्ज करना है, बल्कि प्रत्येक बूथ पर भी जीत दर्ज करनी है।