पटना : सीवान में पत्रकार हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी ने सरेंडर कर दिया है. ये वही आरोपी है जो रिहाई के वक्त शहाबुद्दीन के साथ दिखा था. इसी आरोपी की तस्वीर लालू यादव के बेटे और बिहार के मंत्री तेजप्रताप के साथ भी दिखी थी. मोहम्मद कैफ पर सीवान में हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार राजदेव की हत्या का आरोप है.
सीवान के पत्रकार हत्याकांड के आरोपी शार्प शूटर मोहम्मद कैफ की तस्वीर सामने आने के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है. मोहम्मद कैफ को शहाबुद्दीन का बेहद करीबी माना जाता है.
आपको बता दें जिस दिन बाहुबली नेता शाहबुद्दीन जेल से रिहा हुआ था उस दिन मोहम्मद कैफ शहाबुद्दीन के साथ खड़ा था. पुलिस भी इस भीड़ में मौजूद थी लेकिन लंबे बालों वाले बंटी को कोई पहचान नहीं पाया.
इससे पहले मोहम्मद कैफ ने सफाई देते हुए कहा था कि कई हस्तियों के साथ उसकी तस्वीरें हैं. राजदेव रंजन की हत्या का आरोप गलत है वो उसके भाई जैसे थे.
कैफ का कहना है कि उसकी शादी में राजदेव रंजन भी आए थे. कैफ ने राजदेव रंजन से लेकर क्रिकेट की हस्तियों तक के साथ अपनी तस्वीरें दिखाईं. कैफ बताता है कि तेज प्रताप और शहाबुद्दीन उसके नेता हैं, इसलिए वो तस्वीरों में उनके साथ है.
गौरतलब है कि इसी साल 13 मई को सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन को गोली मार दी गई थी. तब से पुलिस को कैफ की तलाश है. लेकिन जो तस्वीरें सामने आई हैं और जिस तरह कैफ और उसका परिवार सीवान में मौजूद है उससे पुलिस पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पत्रकार राजदेव रंजन के परिवार का आरोप है कि शहाबुद्दीन ने ही राजदेव की हत्या लड्डन मियां और दूसरे शूटरों के जरिए करवाई थी. हालांकि शहाबुद्दीन का नाम आरोपियों की लिस्ट में नहीं है.