नई दिल्ली : शिवसेना के मुखपत्र सामना ने सर्जिकल स्ट्राइक के भारत के कदम की जमकर तारीफ की है. शिवसेना ने सामना में लिखा है कि भारतीय फौज को मुंहतोड़ कार्यवाही करने के लिए सेना का अभिनंदन. पीएम नरेंद्र मोदी को ये मर्दाना काम बहुत पहले कर देना चाहिए था. अब हमें इतने पर ही रुकना नहीं चाहिए और सांप को अधमरा नहीं छोड़ना चाहिए.
सामने में छपे ‘जय हिंद’ नाम के संपादकीय में शिवसेना ने भारतीय सेना की जमकर प्रशंसा की और लिखा कि पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों के अड्डों को तहस-नहस करनेवाले सेना के वीर जवानों का दिल से अभिनंदन. भारत LOC पार कर पाकिस्तानियों के आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया, इसे ही मुंहतोड़ जवाब कहते हैं. एक लंबे समय वाद पाकिस्तान की छाती पर चढ़ कर हमला किया गया.
गौरतलब है कि 28-29 सितंबर की रात 12.30 बजे से सुबह 4.30 बजे भारत ने PoK में घुस कर सर्जिकल ऑपरेशन को अंजाम दिया था.
जहां अटैक हुआ वहां 7 आतंकी कैंपों होने की खबर थी. पैरा कमांडोज को बताया गया था कि आतंकी कैंप में 6 लोग हो सकते हैं. हर खुफिया जानकारी सटीक साबित हुई. सेना को एलओसी के करीब मौजूद आतंकवादियों के 7 लॉन्चिंग पैड्स की पुख्ता जानकारी थी. सेना को इन सातों ठिकानों की लोकेशन और इनमें मौजूद लोगों की संख्या तक पता थी. इस ऑपरेशन में सेना ने 40 आतंकियों को मार गिराया.