फ़िरोज़ाबाद : उत्तर प्रदेश में अगले साल यानी 2017 में होने वाले चुनाव को लेकर जहां एक तरफ राजनीति गरमाने लगी है तो वहीं दूसरी ओर यूपी के सबसे ताकतवर सियासी घराने में कलह की तस्वीरें एक-एक करके सामने भी आने लगी हैं. मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के समाजवादी पार्टी में विलय को लेकर चाचा-भतीजे यानी अखिलेश और शिवपाल में तनातनी चल ही रही थी कि इसी बीच मुलायम सिंह यादव के परिवार के कलह का असर नवरात्रि, दशहरा और दिपावली की शुभकामना होर्डिंग्स पर भी दिखने लगा है.
समाजवादी पार्टी के कुनबे में चल रहे सियासी घमासान का असर फ़िरोज़ाबाद जिले में साफ दिखाई दे रहा है. यहाँ दशहरा-दिपावली की शुभकामनाओं के लिए शहरभर में लगाए गए पोस्टर सैफई परिवार के इसी घमासान से जोड़ कर देखे जा रहे हैं. इस होर्डिंग में एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की तस्वीर तो लगी है लेकन इन पोस्टरों से शिवपाल सिंह यादव की तस्वीर गायब है जबकि वह एसपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं.
ये होर्डिंग्स शहर में ही नहीं बल्कि एसपी के जिला कार्यालय पर भी लगाए गए है. इन होर्डिंग्स में सांसद अक्षय यादव और एमएलसी डॉ. दिलीप यादव की बड़ी फोटो लगी है, जबकि एसपी मुखिया मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सांसद रामगोपाल यादव की फोटो भी लगी है. लेकिन एसपी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव की फोटो इन पोस्टर्स और होर्डिंग में न होना पार्टी में चर्चा का विषय बन गया है.