नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नौवहन आतंकवाद एक बड़ा खतरा है जिसका व्यापक आर्थिक प्रभाव हैं और सरकार सभी बड़े एवं छोटे बंदरगाहों का सुरक्षा आडिट करा रही है ताकि तटीय सुरक्षा की दृष्टि से असुरक्षित बिन्दुओं की पहचान की जा सके ।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विट किया कि हमारे तटों की कमजोरी 1993 में सामने आई थी जब विस्फोटक तस्करी करके रायगढ़ ले जाये गए थे और उसके बाद 2008 में जब मुम्बई पर आतंकी हमला हुआ था ।
उन्होंने कहा कि हमें अपनी तटीय सुरक्षा को चुस्त-दुरूस्त और अभेद्य बनाने की जरूरत है। नौवहन आतंकवाद एक बड़ा खतरा है , जिसका व्यापक आर्थिक प्रभाव हैं। मुम्बई पर 2008 में 26/11 आतंकी हमले के बाद तटीय सुरक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में कई पहल की गई है। हम रडार एवं स्वचालित पहचान प्रणाली (एआईएस) रिसीवर की श्रृंखला लगा रहे हैं ताकि भारतीय तटीयरेखा को सुरक्षित बनाया जा सके ।