नई दिल्ली : एक ओर कांग्रेस ने शीला दीक्षित को यूपी चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है. 78 साल की शीला को यूपी में कांग्रेस ने सीएम उम्मीदवार घोषित किया है. वही दूसरी ओर, शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित कांग्रेस के इस निर्णय से खुश होने के बजाय दुखी हैं. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वे कांग्रेस छोड़कर आप या भाजपा में जा सकते हैं.
अपने ब्लॉग में संदीप दीक्षित ने राहुल गांधी, अजय माकन पर निशाना साधा है. संदीप ने कहा है कि कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व मुझे पसंद नहीं करता क्योंकि मैं बागी स्वभाव का हूं. संदीप दीक्षित ने संकेत दिया है कि वो विकल्प की तलाश में हैं. लेकिन कहां ?
संदीप दीक्षित ने अपने ब्लॉग में लिखा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के बारे में मुझे बताया गया है कि बागी स्वभाव के कारण मुझे पसंद नहीं किया जाता. मैं क्या करूं ? दिल्ली कांग्रेस में ऐसे नेतृत्व को स्वीकार नहीं कर सकता जिसका पूरा जोर शीला दीक्षित को खारिज करने पर रहा हो.
विकल्प के बारे में संदीप दीक्षित ने लिखा है कि अब विकल्प बचता है बीजेपी या आप. आप में ऐसे व्यक्तियों का नेतृ्व है जिसने शीला दीक्षित पर गलत आरोपों से हमनले किए. अब मैं ऐसे मवेशी की तरह घास की तलाश करूंगा जहां मुझे सम्मान मिले, मेरा आत्म सम्मान बरकरार रहे.