नई दिल्ली : जेडीयू के बड़े नेता शरद यादव ने कांवड़ यात्रा को लेकर विवादास्पद बयान दे दिया है. शरद यादव ने कहा है कि कांवड़ यात्रा में भीड़ बेरोजगारी की निशानी है.
शरद यादव ने कहा कि आज-कल कावडियों की भीड़ है जो काफी संख्या में जल ले जाते हैं. इन कावडियों से सड़कों पर जाम लगता है. उनके इस बयान के बाद विवाद बढ़ रहा है.
इसके बाद शरद यादव ने कहा है कि चुनाव के बाद उनकी पार्टी गठबंधन कर सकती है. चुनाव से पहले किसी से गठबंधन नहीं होगा. शरद यादव ने कश्मीर मुद्दे पर कहा कि एक साल के अन्दर ऐसा क्या हो गया की वहां पर लोग सड़कों पर उतर आये. सरकार को चाहिए की सभी पार्टियों की बैठक बुलाकर हुर्रियत कांफ्रेंस को भी शामिल किया जाये. शरद यादव कल बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की रैली में शामिल होने के लिए कानपुर आये हुए थे.