नई दिल्ली/चंडीगढ़ : हरियाणा में सामूहिक दुष्कर्म का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे राज्य को शर्मसार कर दिया है. साथ ही राज्य की लचर कानून व्यस्था की पोल खोलकर रख दी है. दरअसल मामला यह है कि रोहतक में एक लड़की के साथ गैंगरेप के बाद उसे अगवा कर दूसरी बार गैंगरेप किया है है. 2013 में पीड़ित के साथ भिवानी में गैंगरेप हुआ था. गैंगरेप के 5 आरोपी पीड़ित छात्रा से समझौता करने का दबाव बना रहे थे. लेकिन लड़की ने आरोपियों से समझौता नहीं किया. इसके बाद आरोपियों ने फिर से लड़की को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया और उसे सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए. आरोपी ज़मानत पर बाहर थे. पुलिस ने फिर से मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी गिरफ़्त से बाहर हैं.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह भी कहा जा रहा है कि मामले की सुनवाई दो दिनों बाद ही है. ऐसे में इन आरोपों के पीछे कोई दूसरा मकसद भी होने की आशंका पुलिस सूत्र जता रहे हैं. लेकिन, गंभीर सवाल यह है कि जब एक पीड़िता ऐसे संगीन आरोप लगा रही है तो आरोपी आखिर पुलिस की गिरफ्त से बाहर क्यों है ? इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी हो रही है.
पीड़ित लड़की पहली वारदात के बाद से भिवानी से रोहतक में पढ़ाई के लिए शिफ्ट हो गई थी. आरोपी ज़मानत पर बाहर थे और लगातार उस पर समझौता करने का दबाव बना रहे थे. इस शर्मनाक घटना के बाद के हरियाणा में कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.