कोलकाता. अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा (GJM) रविवार को काला दिवस मनाएगा. GJM का आरोप है कि शनिवार को हुए पुलिस फायरिंग में उनके 3 लोगों की मौत हुई है. GJM प्रमुख बिमल गुरंग ने घोषणा की है कि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के समर्थक दार्जिलिंग की सड़कों पर काली पट्टी बांध कर चौक बाज़ार में इकट्ठा होंगे.
पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन से दार्जिलिंग जल रहा है. प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक वारदातों से कुछ इलाकों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा है.
ममता ने कहा कि भले ही मेरे प्राण चले जाएं, लेकिन बंगाल को विभाजित नहीं होने दूंगी. उनके अनुसार इस गुंडागर्दी के पीछे कोई आतंकी दिमाग है.
जबकि दूसरी ओर शनिवार को GJM ने पश्चिम बंगाल सरकार के साथ किसी भी तरह की वार्ता से इंकार किया, लेकिन वह केंद्र में भाजपा नीत सरकार के साथ वार्ता करने को तैयार है. GJM के नेता बिनय तमांग ने कहा कि हम पश्चिम बंगाल सरकार के साथ वार्ता नहीं करेंगे. ममता बनर्जी ने हमें आतंकवादी कहकर हमारा अपमान किया है, जबकि हम अधिकारों और आजादी को लेकर संघर्ष कर रहे हैं.