सुधीर कुमार
नई दिल्ली : सप्ताह के अंतिम दिन घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली. बैंकिंग ,एफएमसीजी ,ऑटो और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली ने बाजार पर दबाव बढ़ा दिया.।
बीएसई सेंसेक्स 433 अंक या 1.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,877 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स ने 122 अंक या 1.08 फीसदी तक की कमजोरी दर्ज कर 11,178 पर कारोबार खत्म किया. बीएसई मिडकैप आधा फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स आधा फीसदी तक टूटे.
बाजार में गिरावट की वजह
जब भारतीय बाजार में कारोबार हो रहा था उस समय अमेरिकी डोजोन्स फ्यूचर १०० अंक से भी ज्यादा गिरकर कारोबार केर रहे थे , वही जर्मनी का सूचकांक डैक्स भी एक प्रतिशत लुढ़का हुआ था और जैसे ही शेयर बाजार ने ११२३८ का निचला स्तर तोडा उसके बाद बाजार में तेज गिरावट शुरू हो गई ;
आगे की राह
जब तक निफ़्टी में १०८८२ का स्तर बरकरार है तब तक ट्रेडर को हर गिरावट में खरीदारी ही करनी चाहिए।