नई दिल्ली : युवाओं के अन्दर सेल्फी लेने का इतना अधिक जुनून बढ़ रहा कि कभी कभी ये उनकी मौत का कारण भी बन जा रहा है. सेल्फी लेने के दौरान होते हादसे की खबरें आजकल आम बात होती जा रही हैं. भारत से लेकर दुनिया भर में बेहतर सेल्फी लेने के चक्कर में कई लोग अब तक घायल हो चुके हैं तो कई लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है. ऐसा ही एक नया मामला यूपी में सामने आया है. खबर के अनुसार, रामपुर में लगभग एक दर्जन स्थानिय छात्र सेल्फी लेने के दौरान कोशी नदी में बह गए. उनमें से दो की डूबने से मौत हो गई जो दसवीं के छात्र थे. बाकी छात्रों की चीख सुन गोताखोरों ने उन्हें बचाया.
घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, लड़के सेल्फी में व्यस्त थे और वे नदी के गहराई वाले हिस्से में जा पहुंचे. इस दौरान लालपुर बांध से पानी छोड़ा गया, जिसके तेज बहाव में लड़के बह गए. मरने वाले दो छात्र सैफ अली खान और फैजी की लाश चार घंटे बाद बरामद हुई.
अजीम नगर के स्टेशन हाउस अधिकारी कुशलवीर सिंह ने कहा कि छात्रों के समूह के पास मोबाईल फोन्स थे और वे नदी में जाकर सेल्फी लेना चाहते थे. इस दौरान बच्चे नदी के गहराई वाले हिस्से में जा पहुंचे और अचानक आई तेज बहाव में बह गए. अधिकरी ने यह भी बताया कि बचाए गए लड़कों के बयान दर्ज किए गए हैं और शवों को परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
हाल के दिनों में सेल्फी से जुड़ी घटनाएं बढ़ी हैं. जून में सात युवकों की गंगा बैराज में डूबने से मौत हो गई. घटना में जब एक लड़का सेल्फी लेने के दौरान नदी में फिसला तो उसे बचाने के लिए छह लोग नदी में कूदे और सभी युवकों की डुबने से मौत हो गई.