जम्मू : पुंछ के निर्माणाधीन लघु सचिवालय में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की आज दूसरी रात है। कल से जारी इस मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये हैं वहीं आज रात दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस का मानना है कि परिसर में एक या दो आतंकवादी अब भी छिपे हुए हैं और वे गोलियां चला रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आज रात उनकी गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी और सेना के एक जवान को मामूली चोटें आईं। उन्होंने कहा कि गोलीबारी अब भी जारी है।
पुंछ का दौरा करने के बाद यहां संवाददाताओं से बात करते हुए पुलिस महानिदेशक राजेंद्र कुमार ने कहा, ‘इस घटना में चार या छह आतंकवादियों का समूह शामिल हो सकता है। हमने दो आतंकवादियों के शव बरामद किये हैं। दो और आतंकवादी मारे गये हैं। हमें लगता है कि एक या दो आतंकवादी अब भी जिंदा हैं।’ उन्होंने कहा कि आतंकवादी सीमावर्ती जिले में शांति भंग करने के लिए पूरी तैयारी से आए थे। मुठभेड़ कल सुबह करीब साढे सात बजे शुरू हुई थी जब आतंकवादियों ने एक पुलिस दल पर गोलीबारी की थी जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हुई थी। सुरक्षाबलों ने कल तीन आतंकवादियों को मार गिराया था जबकि एक आज मारा गया।