नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी डिजिटल योजना ‘एसबीआई मिंगल’ की शुरुआत कर दी है. बैंक के ग्राहक इसके माध्यम से विभिन्न बैंकिंग सर्विसेज का उपयोग फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए कर सकेंगे.
बैंक ने एक बयान में कहा है कि एसबीआई मिंगल के जरिए बैंक के ग्राहक अपने फेसबुक और ट्विटर खातों के जरिए विभिन्न बैंकिंग सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकेंगे. एसबीआई की चेयरपर्सन अरूंधति भट्टाचार्य ने 61वें स्टेट बैंक दिवस पर इस नयी पहल की शुरुआत की. इस मुक्के पर उन्होंने कहा कि बैंक इन प्लेटफार्म के जरिए एसएमएस अलर्ट, मोबाइल बैंकिंग व इंटरनेट बैंकिंग के लिए पंजीकरण तथा चैकबुक के लिए रिक्वेस्ट जैसी और सर्विसेज भी शुरू करने की योजना बना रहा है.