नई दिल्ली : भारत में अपनी गैलेक्सी A सीरीज को बढ़ाते हुए दक्षिण कोरियाई दिग्गज कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने शुक्रवार को गैलेक्सी A9 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया. इसकी कीमत 32,490 रुपये है. यह 26 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
गैलेक्सी A9 में मेटल ग्लास बॉडी दी गई है. इसका डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है. इस फोन में 6 इँच की स्क्रीन दी गई है. स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन दिया गया है और यह फुल एचडी स्क्रीन है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 4 जीबी की रैम दी गई है.
इसमें दो सिम कार्ड लगाए जा सकते हैं और माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक मेमोरी बढ़ाई जा सकती है. फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. यह फोन तीन कलर वैरिएंट गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध है.
गैलेक्सी A9 प्रो में 5,000mAh की बैटरी है कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 160 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है.
सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स अधिकारी मनु शर्मा ने कहा कि एसएमोलेड डिस्प्ले से लैस इस 6 इंच स्क्रीन वाले इस फोन को ज्यादा मेमोरी और एडवांस प्रोसेसर से लैस किया गया है, ताकि कई सारे काम एकसाथ करने पर यह हैंग ना हो.