नई दिल्ली : सैमसंग ने चीन में गैलेक्सी ऑन7 को पेश किया. कंपनी ने गैलेक्सी ऑन5 को भी लॉन्च कर दिया है. चीन में गैलेक्सी ऑन7 की कीमत 1,599 यूआन (लगभग 16,000 रुपये) रखी गई है.
गैलेक्सी ऑन7 में 5.7 इंच (1080×1920 पिक्सल) का फुल-एचडी डिस्पले दिया गया है. 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ फोन में 4 जीबी रैम है. फोन में 32 जीबी की स्टोरेज क्षमता है, वहीं स्टोरेज क्षमता माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक एक्सपेंड की जा सकती है. गेमिंग को ध्यान में रखते हुए सैमसंग ने एड्रेनो 506 जीपीयू दिया है.
स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के क्रेज को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस है. लगभग 167 ग्राम वजन के साथ फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन में दिया गया है. फोन में दो सिम कार्ड के इस्तेमाल के साथ बैटरी का खास ख्याल रखा गया है. स्मार्टफोन में 3300mAh की बैटरी दी गई है.