पटना : पटना एयरपोर्ट से 21 अक्टूबर को किडनैप किए गए दिल्ली के सृष्टि कंस्ट्रक्शन के कपिल शर्मा और उसके भाई को पटना पुलिस ने मुंगेर से बरामद किया है.’ दरअसल व्यवसायी के यहां काम करने वाले कर्मचारी ने कॉन्ट्रेक्ट का झांसा देकर उन्हें यहां बुलाया था और 4 करोड़ की फिरौती मांगी थी.
बिहार पुलिस ने रंगदारी सेल के मुखिया राकेश दुबे के नेतृत्त्व में पूरा ऑपरेशन चलाया. जिसके बाद पता लगते ही पटना एसएसपी मनु महाराज इन व्यापारियों को छुड़ाने पहुंचे. फिलहाल पुलिस ऑपरेशन जारी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में उसने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि फिरौती के इस मामले में माओवादी भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती.