नई दिल्ली : गौरक्षा के नाम पर हो रही गुंडागर्दी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का आरएसएस ने समर्थन किया है. वहीं गौरक्षक पीएम से नाराज़ हो गए हैं. अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने तो गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी तक दे डाली है. उधर कांग्रेस आरोप लगा रही है पिछले दो साल में मोदी सरकार ने गाय के नाम पर आतंक फैला दिया है.
अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने ऐसा बोलकर गोरक्षकों का अपमान किया है. अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिन मुन्ना कुमार ने गौरक्षकों का समर्थन किया है और कहा है कि अगर पीएम मोदी देशभर में गोहत्य पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगाया देश की जनता उन्हें अगले लोकसभा चुनाव में जरूर सबक सिखाएगी.
दरअसल तेलंगाना में पीएम मोदी ने राज्य सरकारो से कहा है कि वो फर्ज़ी गोरक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. बीजेपी जहां पीएम के बयान का बचाव कर रही है वहीं कांग्रेस का रुख हमलावर हो गया है.
लोगों की सबसे ज्यादा नाराज़गी इस बात को लेकर है कि पीएम ने 70 से 80 फीसदी गोरक्षकों को अपराधी कैसे कह दिया. क्योंकि कुछ लोगों की गलती के लिए पूरे गोरक्षा दलों को ज़िम्मेदार ठहराना गलत है.
इस बीच पीएम के गोरक्षकों वाले बयान पर उन्हें आरएसएस का समर्थन मिल गया है. आरएसएस के भैयाजी जोशी ने कहा कि कुछ लोग गोरक्षा के नाम पर सौहार्द बिगाड़ना चाहते हैं. संघ ने लोगों से कहा है कि वे गोरक्षा के नाम पर हिंसा फैलाने वाले और सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों का ‘भंडाफोड़’ करें. आरएसएस ने लोगों से कहा कि ‘कुछ अवसरवादियों’ के ‘निंदनीय प्रयासों’ को उन लोगों से नहीं जोड़ना चाहिए जो गायों की वास्तविक सेवा कर रहे हैं और संरक्षण दे रहे हैं.
आरएसएस ने एक बयान में कहा कि आरएसएस सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे कुछ अवसरवादियों के निंदनीय कृत्यों को उन लोगों से नहीं जोड़ें जो गायों के संरक्षण और सेवा को समर्पित हैं. ऐसे लोगों का भंडाफोड़ किया जाए.