नई दिल्ली : दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक एक के बाद एक नए क़ानूनी पचड़े में फसते जा रहे हैं उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है. एक नए मामला साऊथ ईस्ट दिल्ली के देवली इलाके का है. जिसके विधायक प्रकाश झारवाल पर एक महिला ने बदसुलूकी व छेड़खानी का आरोप लगाया है. इसके बाद ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
अब इलाके के सांसद ने भी दिल्ली सरकार के विधायक को आड़े हाथ लिया है. देवली विधानसभा से विधायक प्रकाश झारवाल पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि वह पानी मांगने ग्रेटर कैलाश स्थित दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में गई थी. तभी वहां पर विधायक के साथियों ने उनसे बुरा बर्ताव करते हुए जान से मारने की धमकी दी.
वहीं विधायक प्रकाश झारवाल ने उन्हे धक्का मारते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार किया. पीड़ित महिला ओम लता गिल के मुताबिक मामला बीते 2 जून का है. लेकिन, उन्होंने इस बाबत कुछ दिन बाद उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से संपर्क किया. पुलिस ने जांच कर विधायक के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 354, 506 व 509 के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरु कर दी है.
बता दें कि इस इलाके में पानी की गंभीर समस्या है. जब मीडिया की टीम पीड़ित महिला के घर पहुंची तो आस पास के लोगों ने मीडिया के कैमरों के सामने पानी की किल्लत की बात तो बताई. साथ ही देवली इलाके में खुलेआम टैंकर माफियाओं का चल रहे कारोबार के बारे में भी बताया. लोगों का कहना है कि मुफ्त पानी की तो बात दूर है यहां तो एक ड्रम पानी भी खरीद कर पीना पड़ता है.
इसपर विधायक प्रकाश झारवाल का कहना है कि ये राजनीतिक साजिश के तहत बीजेपी की चाल है जिसके चलते उसे फंसाया गया है. ऐसे में अब साऊथ दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी ने भी आम आदमी पार्टी को महिलाओं के साथ दुर्वयवहार करने वाली पार्टी करार दिया है. सासंद का आरोप है कि आप के विधायक जनता के साथ हमेशा गलत व्यवहार करते हैं.