PATNA : आज राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने जीवन के 70 बसंत पार कर गए . इस मौके को यादगार बनाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सचिवालय से आरा-छपरा के बीच बने वीर कुंवर सिंह सेतु और दीघा सोनपुर पुल के पहुंच पथ का भी उद्घाटन किया.
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे . गौरतलब हो कि गंगा नदी पर बनने वाले दीघा-सोनपुर पुल बनने से गांधी सेतु पर भार कम होने की संभावना है. फिलहाल इस पुल को हल्के वाहनों के लिए खोला जाएगा. दीघा पुल के बनने से पटना से उत्तर बिहार की तरफ जाने वाले लोगों गांधी सेतु पर लगने वाली घंटों जाम से मुक्ति मिल जाएगी. इस पुल बनने के बाद छपरा से आरा की दूरी 30 किलोमीटर कम हो गयी है.