मुंबई : फिल्मकार साजिद खान और अभिनेता रितेष देशमुख ने कहा कि उनके लिए देश पहले आता है और अगर पाकिस्तानी अभिनेताओं पर प्रतिबंध लगाने के फैसले से आतंकवाद के मुद्दे का समाधान करने में मदद मिलती है तो वो इसका तहेदिल से समर्थन करते हैं.
साजिद ने कहा कि देश के नागरिक के तौर पर व्यक्ति को पहले देश का सम्मान करना है. साजिद ने कहा कि सच्चाई यह है कि हम युद्ध की स्थिति में हैं और हमें भारतीय होने पर गर्व है. हमें पहले अपने देश का सम्मान करना है. हमारा देश पहले आता है. इसलिए अगर पाकिस्तानी अभिनेताओं को वापस जाना पड़ता है तो उन्हें वापस जाना चाहिए. अन्य भारतीयों की तरह मैं अपने देश के साथ हूं. मुझे बस यही कहना है.
उरी हमलों के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने भारतीय फिल्म उद्योग में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी और बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों के प्रदर्शन पर भी रोक लगाने की मांग की थी. इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) ने बाद में सभी पाकिस्तानी कलाकारों और तकनीशियनों पर तब तक प्रतिबंध लगाने के लिए प्रस्ताव पारित किया जब तक कि दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य नहीं हो जाते.
रितेष ने कहा कि उरी हमले का लक्षित हमलों के साथ भारत के जवाब को ‘सलाम’ करता हूं और महसूस करता हूं कि देश को हमलों का जवाब देना चाहिए.
रितेष ने कहा कि जब भी देश की बात आती है तो भारत पहले है. इससे कोई समझौता नहीं हो सकता. उरी हमले के बाद हमारी सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो भी जवाब दिया उसका मैं समर्थन करता हूं और इस तरह की जबर्दस्त प्रतिक्रिया के लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं. यही होना चाहिए.’’
उन्होंने कहा कि जब कोई कुछ करता है तो आपको कभी-कभी सही तरीके से जवाब देना होता है और यह जवाब देने का सही तरीका था. 37 वर्षीय रितेष ने कहा कि देश में हर व्यक्ति को अपनी राय जाहिर करने का अधिकार है, लेकिन अगर संबंध विच्छेद करके आतंकवाद के मुद्दे का समाधान किया जा सकता है तो वह इसका समर्थन करते हैं.
उन्होंने कहा कि कल को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच, फिल्म या व्यापार चाहे जो भी संबंध हो अगर वो एकतरफा फैसला करते हैं कि संबंध विच्छेद करके इस मुद्दे का समाधान करने के लिए या कुछ नतीजा हासिल करने के लिए अधिक दबाव डाला जा सकता है तो हम समर्थन करेंगे. हम नागरिक हैं और हम पालन करेंगे.
दोनों जीटीवी पर आने वाले चैट शो ‘यारों की बारात’ के लांच के मौके पर मीडिया से संवाद कर रहे थे. अनेक लोगों ने राय व्यक्त की थी कि बॉलीवुड में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों को उरी हमले की निंदा करनी चाहिए. इसपर रितेष ने कहा कि मैं हमले की निंदा करता हूं. मैं पूरी दुनिया के बारे में नहीं जानता हूं कि किसे हमले की निंदा करनी चाहिए और किसे नहीं. मैं अपने और अपने देश के बारे में सोचता हूं.