नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में एक आतंकवादी का पकड़ा जाना सुरक्षा बलों के लिए एक ‘बड़ी सफलता’ है क्योंकि इससे पाकिस्तान की साजिश का खुलासा हो सकेगा।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि आज सुबह सुरक्षाबलों ने घुसपैठ कर रहे 4 आतंकियों को मार गिराया और 1 को जिंदा पकड़ लिया। एक आतंकवादी को जिंदा पकड़ा जाना एक बड़ी सफलता है क्योंकि इससे पाकिस्तान की साजिश का खुलासा हो सकेगा। कुपवाड़ा में आतंकवादी का पकड़ा जाना सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता है। सेना के एक अधिकारी ने श्रीनगर में बताया कि कश्मीर के कुपवाडा जिले में नियंत्रण रेखा के नजदीक नौगाम सेक्टर में एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने आज चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया और एक अन्य को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि सभी आतंकवादी विदेशी नागरिक थे।