लंदन : टीवी शो बॉडीगार्ड में अपने किरदार के लिए गोल्डन ग्लोब जीतने के बाद अभिनेता रिचर्ड मैडेन कथित तौर पर हॉलीवुड में किस्मत आजमाने के लिए अमेरिका जाने पर विचार कर रहे हैं।
वेबसाइट डेलीमेल डॉट को डॉट यूके ने बताया कि समाचार पत्र द सन के मुताबिक, 32 वर्षीय अभिनेता ने अपने दोस्तों को बताया है कि बॉडीगार्ड व गेम ऑफ थ्रोन्स से नाम-शोहरत पाने के बाद वह अमेरिका जाकर अपनी पहचान बनाने के लिए उत्सुक हैं।
एक सूत्र ने कहा कि रिचर्ड का करियर मजबूती से आगे बढ़ रहा है।
उसने कहा, वह लॉस एंजेलिस को वास्तव में ज्यादा पसंद नहीं करते थे लेकिन पिछले साल के अंत में 2-3 बार वहां गए और उन्हें उस जगह से प्यार हो गया। निश्चित रूप से ब्रिटेन हमेशा उनका घर रहेगा लेकिन रिचर्ड अमेरिका में अगर कुछ बड़ा करते हैं तो इससे उनके बॉन्ड का किरदार करने की संभावना को कोई नुकसान नहीं होगा।
गौरतलब है कि रिचर्ड जेम्स बॉन्ड बनने की दौड़ में शामिल हैं। उन्हें बॉन्ड की भूमिका निभाते आ रहे डेनियल क्रेग के रिप्लेसमेन्ट के रूप में देखा जा रहा है।