नई दिल्ली : इस बार ग्राहकों को एक बार फिर महंगाई से थोड़ी राहत मिली है. सितंबर में रिेटेल महंगाई दर में बड़ी गिरावट आई है और ये 5 फीसदी के नीचे फिसल चुकी है. सितंबर में रिटेल महंगाई दर यानि सीपीआई घटकर 4.31 फीसदी पर आ गई है वहीं इससे पिछले महीने यानी अगस्त में रिटेल महंगाई दर 5.05 फीसदी रही थी.
शहरी इलाकों की महंगाई दर सितंबर में 3.64 फीसदी रही है जबकि अगस्त में शहरी इलाकों की महंगाई दर 4.22 फीसदी रही थी. वहीं इस दौरान गांवों की महंगाई दर देखें तो ये महीने दर महीने आधार पर 5.87 फीसदी से घटकर 4.96 फीसदी पर आ गई है.
इस बार रिटेल महंगाई में गिरावट आने की सबसे बड़ी वजह सब्जियों की महंगाई दर में कमी आना है. सितंबर में सब्जियां बेहद सस्ती हो गई हैं जैसे कि सितंबर में सब्जियों की महंगाई दर -7.21 फीसदी रही है जबकि अगस्त में सब्जियां 1.02 फीसदी महंगी रही थीं. सितंबर में दालें भी सस्ती हुईं जो इस बात से जाना जा सकता है कि दालों की महंगाई दर सितंबर में 14 फीसदी पर आई जो अगस्त में 22.01 फीसदी रही थी.
मिल्क प्रोडेक्ट्स की महंगाई में भी इस दौरान भारी गिरावट दर्ज की गई है और सितंबर में ये 4.27 फीसदी पर आई है जो कि अगस्त में 4.36 फीसदी रही थी. खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर सितंबर में महीने-दर महीने आधार पर 5.91 फीसदी से घटकर 3.88 फीसदी हो गई है. जूते और कपड़े की महंगाई दर भी सिंतबर में 5.19 फीसदी हो गई है जबकि अगस्त में 5.21 फीसदी रही थी.
अब जबकि रिटेल महंगाई दर में गिरावट आ चुकी है तो आरबीआई की तरफ से अगली क्रेडिट पॉलिसी में नीतिगत दरों में कटौती करने की उम्मीद बन रही है. अगर ऐसा हो जाता है तो ग्राहकों को ईएमआई कम होने के रूप में अच्छा तोहफा मिल सकता है.