डेस्क : पटना के केशव विद्या मंदिर में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया है। इस मौके पर विद्यालय के छात्र और छात्रा ऑनलाइन भी जुड़े थे। विद्यालय के सचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह ने भारत माता का पूजन एवं ध्वजारोहण किया।
इस दौरान उन्होंने गणतंत्र की गरिमा को बताते हुए कहा यह एहसास दिलाया कि भविष्य में देश की रक्षा का भार बच्चों के कंधों पर ही है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को गणतंत्र की महिमा को बताते हुए बच्चों के चरित्र निर्माण पर विशेष बल दिया।
इसके साथ ही सबसे बड़े गणराज्य भारत मां की सेवा ईमानदारी, भ्रष्टाचार रहित करने का शपथ लेने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत की स्थिति लगातार बेहतर हो रही है। उन्होंने भारत के वैज्ञानिक एवं चिकित्सकों का आभार प्रकट किया।
वहीं कोरोना गाइलाइन का पालन करते हुए इस अवसर पर केशव विद्या मंदिर में देशभक्ति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य अभय कुमार ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।