नई दिल्ली/चंडीगढ़ : अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पंजाब में मुश्किलें बढती जा रही है. सिखों के धर्मग्रंथ के कथित अपमान के आरोप में आप नेता आशीष खेतान पर एफआईआर हो चुकी है. अब दिल्ली कांग्रेस के एक नेता ने यूथ मैनिफेस्टो के कवर पर स्वर्ण मंदिर के साथ झाड़ू और केजरीवाल की तस्वीर छापने के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है.
यूथ मेनिफेस्टो के कवरपेज की तस्वीर पर भी विवाद हो गया है. इसमें स्वर्ण मंदिर के साथ अरविंद केजरीवाल की तस्वीर और पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू को दिखाया गया है. झाड़ू को मंदिर के साथ दिखाने पर आपत्ति जताई गई है. इसे स्वर्ण मंदिर का अपमान बताया गया है.
इस मुद्दे को पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल भी उठा चुके हैं. उन्होंने कहा कि ‘आप’ पंजाब का माहौल खराब करना चाहती है. वहीं आम आदमी पार्टी कह रही है कि जब आशीष खेतान इसके लिए माफी मांग चुके हैं तो विरोधी बेवजह इस मामले को तूल दे रहे हैं.
इस शिकायत में आम आदमी पार्टी की मान्यता रद्द करने की मांग की गई है. वहीं इस उलझन की स्तिथि से निकलने के लिए अरबिंद केजरीवाल लगातार बैठके कर रहे हैं.
गौर हो कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के लिए जमीन तैयार करने में जुटे आशीष खेतान का का बयान भारी पड़ रहा है. इसी महीने की 3 तारीख को पंजाब चुनाव के लिए यूथ मेनिफेस्टो जारी हुआ था. कार्यक्रम में खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौजूद थे. इस दौरान आशीष खेतान ने चुनावी घोषणापत्र की तुलना सिखों के धर्मग्रंथ श्री गुरुग्रंथ साहिब से कर दी. इससे अमृतसर में ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के अध्यक्ष करनैल सिंह पीर मोहम्मद नाराज हो गए.
उन्होंने खेतान के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. विरोधियों के मुताबिक आम आदमी पार्टी जानबूझकर पंजाब का माहौल बिगाड़ने में जुटी है. सब एक सुर में अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं. हालांकि आशीष खेतान इसके लिए पहले भी माफी मांग चुके हैं और आज भी उन्होंने माफी मांगी है.