नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में एक दर्दनाक वाकया सामने आया है . दिल्ली के भलस्वा ढेरी इलाके के मुकुंदपर में एक लड़की के साथ हुई दरिंदगी को सुनकर रोम-रोम सिहर उठता है. दिल्ली की लड़की ने शादी से इनकार कर दिया तो एक तरफा प्यार में पागल लड़के ने लड़की को जिंदा जलाने की कोशिश की थी. उसके अपराध में करीब 10 लोग शामिल थे. आज वह लड़की अस्पताल में जिंदगी के लिए जूझ रही है. अस्पताल में दर्द से कराहती लड़की का 70 फीसदी शरीर जल चुका है. लड़की जिस लड़के का नाम ले रही है वो उसके ही पड़ोस में रहता है. शादी की तमन्ना रखता था. अभिषेक नाम के लडके पर इस लड़की ने केरोसिन डालकर जलाने का आरोप लगाया है.
अभिषेक शादी करना चाहता था लेकिन शादी की सनक में पहले मनचला बना. फिर दरिंदा. इनकार सुनकर जान लेने पर उतारू हो गया. अभिषेक लड़की के मना करने पर उसे परेशान करता रहा. छेड़खानी करता रहा. कभी रास्ते में छेड़ता कभी मोबाइल पर मेसेज भेजकर परेशान करता. घर से भागने के लिए अभिषेक लड़की को उकसा रहा था.
इसके बाद अभिषेक ने शादी न करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे दी. लड़की के भाई ने बहस के बाद जब अभिषेक को परसों थप्पड़ मार दिया तो उसपर खून सवार हो गया. आठ-दस लोगों के साथ लड़की के घर पर दावा बोल दिया. पहले भाई को मार-मारकर जख्मी किया. फिर लड़की पर केरोसिन डालकर जलाने की कोशिश की.
दिल्ली पुलिस अभी तक अभिषेक और उसके तीन साथियों को ही गिरफ्तार कर पाई है जबकि आरोपों के घेरे में 10 लोग बताए जा रहे हैं. अस्पताल में भर्ती लड़की के लिए जिंदगी का संघर्ष जारी है. डॉक्टर कोशिश कर रहे हैं.