लॉक डाउन में अनेक लोगों की नौकरियां गईं हैं, जिस कारण लोगों के सामने अनेकों परेशानियां खड़ी हो गईं। अब सरकार भर्तियां निकाल रही है, इसलिए युवाओं के लिए हम लेकर आए हैं रोज़गार की खबर। भारतीय स्टेट बैंक- एसबीआई SO भर्ती 2020 की खबर- एसबीआई ने विज्ञापन संख्या CRPD / SCO / 2020-21 / 26, CRPD / SCO / 2020-21/25, सीआरपीडी/ एससीओ-डीपीओ/ 2020-21/23, सीआरपीडी/एससीओ/2020-21/22 और सीआरपीडी/एससीओ/2020-21/24 के तहत स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर और पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च फैलोशिप के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी की है। एसबीआई SO के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन करना है।
महत्वपूर्ण तिथियां हैं-
आवेदन शुरू होने की तिथि थी- 18 सितंबर 2020
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2020 है इसलिए जल्दी अप्लाई करना जरुरी है।
एसबीआई SO भर्ती 2020 के खाली जगहों के लिए विवरण इस प्रकार हैं-
डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी) (बैकलॉग) के लिए 11 पद
डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी) (करंट) के लिए 17 पद
मैनेजर (रिटेल प्रोडक्ट) के लिए 5 पद
डाटा ट्रेनर के लिए 1 पद
डाटा ट्रांसलेटर के लिए 1 पद
सीनियर कंसल्ट एनालिस्ट के लिए 1 पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर के लिए एक पद
पोस्ट डॉक्टरल फैलोशिप के लिए 5 पद
डाटा सिक्योरिटी ऑफिसर के लिए 1 पद
डिप्टी मैनेजर (डेटा साइंटिस्ट) के लिए 11 पद
मैनेजर (डेटा साइंटिस्ट) के लिए 11 पद
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम ऑफिसर) के लिए पांच पद
रिस्क स्पेशलिस्ट- सेक्टर (स्केल- III) के लिए 5 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट- सेक्टर (स्केल- II) के लिए 5 पद
पोर्टफोलियो मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट (स्केल- II)के लिए 3 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट- क्रेडिट (स्केल- III) के लिए 2 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट- क्रेडिट (स्केल- II) के लिए 2 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट- एंटरप्राइज (स्केल- II) के लिए 1 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट- IND AS (स्केल- III) के लिए 4 पद
आज ही करें आवेदन और अपनी तैयारियों को दें सपनों की उड़ान। एसबीआई में नौकरियों की भरमार है इसलिए जल्द करे आवेदन।