नई दिल्ली : सोशल मीडिया यूं तो राजनेताओं के बीच अपने सन्देश को पहुँचाने का सशक्त माध्यम बन गया है लेकिन कभी-कभी यह उनके लिए परेशानी का सबब भी बन जाता है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी सोशल मीडिया के कारण परेशानी में घिर गए हैं.
दरअसल मामला यह है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए टवीट किया कि -तथाकथित विकसित राज्यों को बुरी तरह पछाड़ते हुए बिहार 15.6% विकास दर के साथ देश का अव्वल राज्य. कहां हैं मंगलराज वाले? इस ट्विट को पासवान ने लाइक कर दिया. वो भी तब जबकि पासवान बीजेपी के साथ सरकार में बैठे हैं.
यह दीगर है कि लालू यादव और रामविलास पासवान कभी एक साथ हुआ करते थे. लेकिन अब राजनीति के विरोधी छोर पर खड़े हैं. लालू बीजेपी पर हमला बोलते हैं और पासवान एनडीए सहयोगी होने के नाते बीजेपी पर होने वाले हमलों का जवाब देते हैं. लेकिन इस बार ऐसा हुआ है कि रामविलास पासवान के लिए जवाब देना मुश्किल हो गया है.