राजपथ डेस्क : रकुलप्रीत ने 5 घंटे की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती से ड्रग चैट की बात कबूल ली है। एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि रिया चक्रवर्ती अपने भाई शौविक के जरिए ड्रग्स खरीदती थी और ब्वॉयफ्रेंड सुशांत को देती थी। शौविक का नाम बांद्रा के ड्रग पैडलर्स अब्दुल बासित परिहार से पूछताछ में सामने आया था।
शौविक ने परिहार और कैजिन इब्राहिम से गांजा खरीदने की बात कबूल की है। सुशांत सिंह राजपूत मौत को लेकर बॉलीवुड में ड्रग्स मामले की जांच कर रहे नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह से करीब 5 घंटे पूछताछ की है।
रकुलप्रीत एनसीबी के ऑफिस सुबह 10:30 बजे पहुंची और वहां से पूछताछ के बाद दोपहर 2:30 बजे निकलीं। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर क्षितिज रवि प्रसाद के घर छापा मारा, जहां से गांजा मिला है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के लगातार ड्रग्स मामले में पूछताछ कर रही है।
प्रसाद को लेकर एनसीबी अधिकारी ऑफिस पहुंचे, जहां उनसे पूछताछ की गई। धर्मा प्रोडक्शन के असिस्टेंट डायरेक्टर और क्षितिज के करीबी अनुभव चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से भी सवाल-जवाब किए गए। इनसे ड्रग्स चैट और गांजा खरीदने के नेटवर्क के बारे में सवाल किए गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रकुलप्रीत ने रिया चक्रवर्ती से ड्रग्स के बारे में चैट करने की बात कबूल की है। रकुल ने कबूल किया कि वे ड्रग्स लेती थीं। ड्रग्स लेन-देन के लिए एक वॉट्सएप ग्रुप बना था। उसमें एक दर्जन लोग शामिल थे।
इधर, सोशल मीडिया पर रिया पर अनेकों मीम्स, जोक्स आदि शेयर हो रहे हैं। यहां एक सवाल लाज़िमी है कि क्या मीडिया ट्रायल के कारण ही रिया के साथ-साथ अनेक तबके की महिलाओं को आब्जेक्टिफाई किया जा रहा है? जिस तरह लड़कियों को लेकर पूरे सोशल मीडिया में ऑनलाइन हेट फैलाया जा रहा है।