नई दिल्ली : सरकार ने लश्करे तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद की धमकी को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह दक्षेस देशों के गृह मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान जाएंगे।
गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने यहां संवाददाताओं को बताया कि दक्षेस सम्मेलन एक बहुपक्षीय बैठक है। कुछ प्रतिबद्धताएं हैं। वह कोई अलग संदेश अथवा पाकिस्तान के गृह मंत्री के साथ अलग से कोई बैठक नहीं करने वाले हैं। वह गृह मंत्री की यात्रा को लेकर जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद द्वारा दी गई धमकी के संबंध में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। दरअसल सईद ने धमकी दी थी कि अगर सिंह दक्षेस मंत्रिस्तरीय बैठक में शिरकत करने इस्लामाबाद आएंगे तो उनका संगठन देशभर में इसका विरोध करेगा।
बताते चलें कि सईद ने एक बयान में कहा था कि मैं पाकिस्तान सरकार से कहना चाहता हूं कि बेगुनाह कश्मीरियों की मौत के लिए जिम्मेदार राजनाथ का स्वागत करके वह कश्मीरियों के जख्मों का अपमान करेंगे।’ 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड ने कहा, ‘अगर 3 अगस्त को सिंह इस्लामाबाद आते हैं तो जेयूडी देशभर में विरोध करेगा ताकि दुनिया को यह बताया जा सके कि पाकिस्तान के हुक्मरान की कश्मीरियों के हत्यारों की अगवानी करने की कोई मजबूरी हो सकती है, लेकिन पाकिस्तान की जनता जुल्म के शिकार कश्मीरियों के साथ है।’