नई दिल्लीं/श्रीनगर : पीओके में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान पूरी तरह बौखलाया हुआ है और अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्ता न लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। बीते 24 घंटे में पाकिस्तासन ने छह बार सीजफायर का उल्लंजघन किया है। भारत अब सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकतों को बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं है। पाक की तरफ से सीमा पर हो रही लगातार फायरिंग और स्नाइपर के इस्तेमाल के बाद भारत सरकार ने तेवर सख्त कर दिए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को साफ निर्देश दिया है कि सीमा पार से हो रही फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।
राजनाथ ने कहा कि सीमा पर तैनात सुरक्षा बल खुद को सुरक्षित रखते हुए दुश्मपन को मुंहतोड़ जवाब दें। गृहमंत्री ने आदेश दिया है कि पाकिस्तान की हर नापाक हरकत पर पैनी नजर रखी जाए। पाक सेना और रेंजर्स पर नजर रखने को भी कहा है।
जम्मू-कश्मीर के हीरानगर सीमा पर 7 रेंजर्स की मौत से बौखलाए पाकिस्तान ने सांबा और आरएसपुरा सेक्टर में देर रात तक फायरिंग की। नियंत्रण रेखा पर तारकुंडी, राजौरी, बालकोट और मेंढर में फायरिंग हुई। इस फायरिंग में एक लड़की घायल हुई है। इस बीच सुरक्षाबलों का पुंछ और कुछ दूसरे इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं, बारामूला में जैश के दो आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं।
पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन जारी है। शुक्रवार देर शाम पाकिस्तान की ओर से आरएस पुरा सेक्टर में छोटे हथियारों से फिर फायरिंग की गई। रजौरी में भी फायरिंग हुई है। दिन में भी पाकिस्तान की तरफ से हीरानगर, सांबा और अखनूर में फायरिंग की गई। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। राजौरी में रात भर फायरिंग हुई। आज सुबह फायरिंग बंद होने के बाद कुछ जानवरों को नुकसान की खबर है। आरएसपुरा में भी फायरिंग की गई।
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देते हुए बीएसएफ ने शुक्रवार को पाकिस्तान रेंजर्स के सात जवानों और एक आतंकवादी को मार गिराया। संघर्ष विराम के उल्लंघन की इस घटना में बीएसएफ का एक जवान भी घायल हो गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बयान में बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों ने कठुआ के हीरा नगर में भारतीय चौकियों पर सुबह करीब 9.35 बजे हमले (स्नाइपर अटैक) किए।
बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी गोलीबारी का करारा जवाब दिया और इस जवाबी कार्रवाई में सात रेंजर्स और एक आतंकवादी मारे गए।
पाकिस्तान रेंजर्स ने शुक्रवार रात जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी करते हुए संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से आरएसपुरा में अब्दुलियान गांव में छोटे हथियारों से गोलीबारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों से कहा गया है वे घरों के भीतर रहें तथा अब तक इलाके में कोई राहत शिविर नहीं बनाया गया है। हालात पर अगले 18 घंटे तक नजर रखी जाएगी। बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान रेंजर्स की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। संघर्ष विराम के उल्लंघन की इस ताजा घटना से कुछ घंटे पहले बीएसएफ ने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान रेंजर्स के सात जवानों और एक आतंकवादी को मार गिराया गया है।
बीएसएफ की ओर से यह मुंहतोड़ जवाब उस वक्त दिया गया जब इसी इलाके में शुक्रवार सुबह पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों के हमले में कांस्टेबल गुरनाम सिंह घायल हो गए। सिंह की हालत गंभीर थी और ऐसे में कवर फायरिंग करते हुए उनको बाहर निकाला गया और जम्मू स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बीएसएफ के जवानों ने गुरुवार को इसी इलाके में छह आतंकवादियों के एक दल की घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश विफल कर दी थी। पीओके में भारतीय सेना के लक्षित हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की 32 घटनाएं हो चुकी हैं।