बीजिंग : पिछले चार दिनों में लगातार हो रही मुसलाधार बारिश के कारण चीन के कई प्रांतों में करीब 93 लोगों की मौत हो गयी और 19 अन्य लापता हैं.
नागरिक मामलों के मंत्रालय ने बताया कि 30 जून के बाद से बारिश में जियांगसू, हुबेई, हेनान और सिचुआन प्रांत के 22,000 घर क्षतिग्रस्त हो गए और 726,000 लोगों को दूसरे जगहों पर जाना पड़ा.
बाढ़ से फसलों, सड़क, बिजली व्यवस्था तहस नहस हो गयी. यातायात बाधित हुआ और कुछ क्षेत्रों में ट्रेनें देरी से चली. बारिश से अनुमानित तौर पर करीब तीन अरब डॉलर यानी लगभग 20,196 करोड़ का आर्थिक नुकसान हुआ.
चीन में मौसमी बारिश को ‘प्लम बारिश’ या ‘मेयीयू बेयीयू’ बारिश के नाम से जाना जाता है. हर साल इस वजह से बाढ़ आ जाती है.