मोतिहारी : भारत सरकार के रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने के एम एस कॉलेज मैदान में रेलवे की ओर से आयोजित विकास योजनाओं के उद्घाटन सह शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार हमारे दिल के करीब है. हम रेलवे के माध्यम से बिहार के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. बिहार में रेलवे की योजनाओं के पिछड़ेपन के लिए रेलमंत्री ने सीधे तौर पर पूर्व की यूपीए सरकार की नीतियों को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती मनमोहन सरकार ने विकास के सभी क्षेत्रों खासकर रेल के क्षेत्र में बिहार की उपेक्षा की है. आज पीएम नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में बिहार को रेल यातायात के मामले में आत्मनिर्भर बनाने का काम हमारी सरकार द्रुत गति से कर रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार से कई गुणा अधिक धनराशि हम बिहार की रेल परियोजनाओं पर खर्च कर रहे हैं. हम बिहार में रेलवे को समृद्ध कर यहां के युवाओं को रोजगार देंगे. इस दौरान रेलमंत्री ने बापूधाम मोतिहारी एवं चकिया रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने की घोषणा की. बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से शिवहर होते हुए सीतामढ़ी नई रेल लाईन के भूमि अधिग्रहण के लिए धनराशि उपलब्ध कराने की भी घोषणा सभा मंच से रेलमंत्री ने की.
सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के मौके पर रेलमंत्री ने गांधी जी की कर्म भूमि चंपारण से आनंद विहार जाने वाली नई रेलगाड़ी चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रेलमंत्री ने हाल ही में आमान परिवर्तित बनमनखी-पूर्णिया रेलखंड का उद्घाटन किया. श्री प्रभु ने मोतिहारी के समारोह स्थल से रिमोट द्वारा समपार संख्या 59 ए, बेगुसराय-लाखो के बीच समपार संख्या 47 बी तथा दानापुर स्टेशन के पास समपार संख्या 35 बी के स्थान पर नवनिर्मित उपरी सड़क पुल के अलावे क्रासिंग स्टेशन में परिवर्वित पिपराहां स्टेशन का भी लोकार्पण किया.