मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पारिवारिक गढ़ में उन पर प्रहार करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह ऐसी साइकिल में पैडल मार रहे हैं जो अपने स्टैंड पर खड़ी है.
उन्होंने यहां अपने रोड शो के दौरान कहा कि पहले बीएसपी सरकार के समय में भी कोई काम हुआ नहीं . फिर अखिलेश ने शासन संभाला, ऐसा लगा कि वह लोगों के लिए कुछ अच्छा करेंगे क्योंकि वह युवा मुख्यमंत्री थे लेकिन मेरी उम्मीदों के उलट, वह कुछ नहीं कर पाए क्योंकि वह ऐसी साइकिल में पैडल मार रहे हैं जो अपने स्टैंड पर खड़ी है. पहले, पत्थर वाली सरकार थी और जब यह गई तब चाचा-भतीजे की सरकार आ गई. किसी ने राज्य के लिए कुछ नहीं किया.
कांग्रेस नेता ने यह कहते हुए केंद्र को भी निशाना बनाया कि वह देश में गरीबों एवं किसानों के लिए कुछ नहीं कर रही है. राहुल गांधी किसान और जवान की बात कर रहे थे . उन्होंने कहा कि खेत में किसान और सीमा पर जवान ना हो तो जीने की कल्पना नहीं की जा सकती है.